![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मोदीनगर. नगर की फफराना बस्ती कॉलोनी में शराब के लिए पैसे देने से इंकार करने पर दंबगों ने पहले युवक को सड़क पर पीटा और फिर घर में घुसकर घायल कर दिया. गंभीर हालात में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/11-8.jpg)
नगर की फफराना बस्ती कॉलोनी की गली नम्बर छह निवासी राहुल कुमार शनिवार रात साढ़े दस बजे के आसपास दिल्ली मेरठ मार्ग पर कांवड़ देखकर वापस पैदल ही अपने घर जा रहा था. जब वह बीच रास्ते पर पहुंचे तो एक चाऊमीन की ठेली पर कई युवक खड़े थे. राहुल का आरोप है कि युवकों ने मेरी जेब से 1200 रुपये और मोबाइल निकाल लिए. जब इसका विरोध किया तो युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. किसी तरह बचकर वह अपने घर पहुंचे.
इतना ही नहीं दंबगों ने घर में घुसकर महिलाओं और उनके दिव्यांग पिता को मारपीट कर घायल कर दिया. धारदार हथियार से वार कर राहुल को घायल कर दिया. गंभीर हालात में राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने इस संबंध में सात युवकों के खिलाफ मोदीनगर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.