हेमंत शर्मा, रायपुर। जमीन विवाद के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना मंदिर हसौद के बहनाकाड़ी गांव की है. आरोपी और मृतक की जमीन पास में लगी थी. इसी जमीन को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था. आज तैश में आकर उसने सब्बल से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान ने बताया कि सीआरपीएफ कैम्प के आगे चंदखुरी रोड में 35 वर्षीय प्रभात चौधरी की हत्या की गई है. शत्रुघन कोशले नाम के आरोपी ने सब्बल से वार कर उसे मौत के घाट उतारा है. मृतक प्रभात मंदिर हसौद का रहने वाला था. इसका सीआरपीएफ कैम्प के पास विक्की नाम से एक होटल है. यह मूलतः बिहार का रहने वाला है. 20 सालों से मंदिर हसौद में ही रह रहा था. घटनास्थल के पास आरोपी और मृतक का जमीन है. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद था. आज फिर इसे लेकर इनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद शत्रुघन ने उसकी हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद इन लोगों के बीच था. शत्रुघन कोशले का 20 साल पहले एक जमीन पर कब्जा है. मृतक प्रभात इसके पीछे एक जमीन को 2 साल पहले खरीदा था. वह ढाबा बनाने के लिए पटीन करवा रहा था. रास्ता को लेकर आज फिर कहासुनी इनके बीच हुई थी.