प्रमोद कुमार, कैमूर. Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के पटिया बस्ती के पास फांसी के फंदे पर लटका एक युवक का शव मिला है, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद आलम के 29 वर्षीय पुत्र मोहम्मद महबूब आलम के रूप में हुई है.

मृतक ने किन्नर के साथ की थी शादी

मृतक के बड़े भाई मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि, मेरा भाई महबूब आलम चैनपुर थाना क्षेत्र के अरइल गांव निवासी मेंहदी उर्फ सोनी किन्नर के साथ शादी किया था. दस सालों से दोनों पति-पत्नी की तरह एक साथ रहते थे. 10 दिन पहले मेंहदी किन्नर किसी दूसरे लड़का के साथ फरार हो गई. तब से ही मेरा भाई तनाव में रह रहा था. वहीं, आज फांसी के फंदे पर लटका हुआ उसका शव मिला है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के बड़े भाई ने इस मौत पर हत्या कर शव को लटकाए जाने की भी आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि, जहां फांसी लगा था उसके नीचे सिर्फ 4 इंच ही जमीन नीचे था, जिसे देखकर आत्महत्या करना साबित नहीं हो पा रहा है, वहीं, किन्नर अभी भी फरार है.

मृतक के बड़ा भाई ने प्रशासन से मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी युवा कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण के रूप में मनाया इंदिरा गांधी का जन्मदिन, समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं को हुआ सम्मान