Arrah Suicide Case: बिहार के आरा शहर में नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज के पास रहने वाले 20 वर्षीय छात्र निखिल कुमार ने पिता की डांट से आहत होकर आत्महत्या कर ली. बक्सर के सिकरौल थाना क्षेत्र के भदारा गांव निवासी राम बिहारी सिंह के बड़े बेटे निखिल ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

परिवार से निकालने की दी थी चेतावनी

परिवार के अनुसार, निखिल मोबाइल के जरिए IPL मैचों में सट्टेबाजी करता था और कई बार हार चुका था, जिससे उसके पिता नाराज रहते थे. कल मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ समय बिताने के दौरान पिता ने उसे सट्टेबाजी के लिए डांट लगाई थी. घर लौटकर खाने के समय भी पिता ने उसे कड़ी फटकार लगाई और सट्टा न छोड़ने पर परिवार से निकालने की चेतावनी दी, जिसके बाद गुस्से और तनाव में डूबे निखिल ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद किया और फांसी लगा लगाकर खुदकुशी कर ली.

घटना से सदमे में पूरा परिवार

कुछ देर बाद, जब परिवार वालों ने खिड़की से देखा तो निखिल फंदे पर लटका था. दरवाजा तोड़कर उसे आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. निखिल परिवार का सबसे बड़ा बेटा था. घटना से उसके माता-पिता और छोटा भाई सुशांत इस घटना से गहरे सदमे में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या, घटना से इलाके में मचा हड़कंप