रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस पीएनबी घोटाले के खिलाफ 21, 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध करेगी. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक उमेश पटेल ने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएनबी ने नीरव मोदी के साथ गारंटीपत्र जारी करने का समझौता मोदी सरकार के कार्यकाल में 2017 किया, और भाजपा अपनी गलती छिपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. ये प्रदर्शन भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार के निर्देश के तहत किया जा रहा है.

इस प्रदर्शन के लिए यूथ कांग्रेस ने पोस्टर जारी किया है जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. पोस्टर में नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या की तस्वीरें हैं. 

युवा कांग्रेस के महासचिव प्रभारी अशरफ हुसैन ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेशभर के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने जिला मुख्यालयों में पीएनबी या फिर सरकारी बैंकों के सामने  प्रदर्शन करेंगे. इसमें केंद्र सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए हमला किया जाएगा. इस प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी युवा कांग्रेस सभी प्रदेश पदाधिकारियों को अपने अपने प्रभार क्षेत्र में करने को दी गई है. राजधानी रायपुर में 23 फ़रवरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल मोर्चा संभालेंगे.