राजनांदगांव। जिला युवा कांग्रेस ने सात दिवसीय कोविड-19 जागरूकता महाभियान के तीसरे दिन ‘वैक्सीन लगाओ, उपहार पाओ’ कार्यक्रम महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में आयोजित किया. कायर्क्रम में वैक्सीनेशन कराने वाले 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोविड टीकाकरण कार्ड दिखाने पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा उपहार प्रदान किया गया

वैक्सीन लगाओ उपहार पाओ का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्यअतिथि महापौर हेमा देशमुख एवं विशिष्ट अतिथि राजनंदगांव जिला युवा कांग्रेस प्रभारी गुलजेब अहमद के हाथों एक बालिका को उपहार देकर किया गया.

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम से वैक्सीनेशन में तेजी आएगी. बच्चों को जागरूक होकर वैक्सीन लगाने पर उनको सम्मान के रूप में उपहार दिया जा रहा है, कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन अति आवश्यक है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. युवा कांग्रेस द्वारा जनकल्याण एवं जनजागरूकता के लिए चलाया जा रहा यह अभियान एक सराहनीय प्रयास है.

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानव देशमुख ने बताया कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख के सहयोग से चलाए जा रहे इस महाभियान का लक्ष्य बच्चों को प्रोत्साहित करना था, जो किन्ही कारणों से स्कूल नहीं आ रहे थे, या वैक्सीनेशन नहीं करा रहे थे. बच्चों को उपहार देकर वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आंकड़ों सहित 74 बच्चों ने वैक्सीन लगाकर उपहार ग्रहण किया है. यह इस बात का है प्रमाण की बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कार्यक्रम के मध्य युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं राजनांदगांव जिला प्रभारी गुलजेब अहमद ने बताया कि राजनांदगांव युवा कांग्रेस का यह महाअभियान पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रेरित कर रहा है. उन्होंने तीसरी लहर एवं आगामी खतरे से लड़ने के लिये और सतर्क रहने के लिए जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए महापौर हेमा देशमुख का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद सतीश मसीह, पार्षद पूर्णिमा नागदेवे, एल्डरमैन राजा गुप्ता के साथ राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस से जिला संयोजक प्रतीक अग्रवाल, संयुक्त महासचिव सौम्य शर्मा, ब्लॉक महामंत्री सदाब अली, युवा कांग्रेस जिला महासचिव आफताब अहमद, संयुक्त महासचिव नितेश अग्रवाल, संयुक्त महासचिव शानू मेडी, जिला सचिव दिव्यांश चौरड़िया, सचिव पीयूष सिंह, संयुक्त महासचिव आशीष रामटेके, सचिव किशन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कायकर्ता उपस्थित थे.