रायपुर। युवक कांग्रेस ने नशे के कारोबार के खिलाफ खड़ी हो गई है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने एसएसपी अजय यादव से मुलाकात कर नशे (कोकीन, गांजा) के कारोबार की सूक्ष्मता से जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10000 रुपए प्रति ग्राम खरीदने वालों तक जब पुलिस पहुंचेगी, तब नशे के खिलाफ जीत होगी.
सुबोध हरितवाल ने कहा कि रायपुर में लगातार नशे के आरोपियो का पकड़ा जाना और अलग-अलग जगह नशे के समान की बिक्री होना शहर के लिए बेहद दुर्भाग्यजनक बात है, और हम युवा इसके पूर्णतः खिलाफ हैं. रायपुर में कोकीन जैसे ड्रग्स का पाया जाना और उसके बाद अलग-अलग जगह गांजा स्मैक जैसे ड्रग्स का बिक्री होना हमारे शहर के नशे की चपेट में आने को साबित करता है.
उन्होंने पुलिस से मांग की कि इस मामले की जांच मुंबई में चल रहे एनसीबी की जांच की तरह हो तो बड़े नाम जो 10000 रु प्रति ग्राम खरीदने की हैसियत रखते हैं, उनका खुलासा होगा और समाज मे गंदगी फैला रहे इन लोगों को सबक मिलेगा. ड्रग पैडलर्स सिर्फ छोटी मछली है, और मोहरा है असली व्यक्ति इसके पीछे होने की संभावना है. सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद NCB के जांच से सीखते हुए आरोपियों के व्हाट्सएप की जांच की जानी चाहिए, जिससे असली व्यक्ति तक हम पहुच सके और कठोर कार्रवाई की जा सके.
एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में थाना स्तर पर जागरूकता अभियान की शुरुआत करने की बात कही गई, जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया गया. ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में सुबोध हरितवाल के अलावा अंशुल मिश्रा, अर्जुन सिंह, चीनू पांडेय और अमीत तिवारी शामिल रहे.