अंबिकापुर। इंडियन यूथ कांग्रेस ने स्कूल और कॉलेज में बेसिक मेडिकल एजुकेशन कोर्स शामिल करने की मांग की है. इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को ज्ञापन सौंपा है. मंत्री ने यूथ कांग्रेस की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

इंडियन यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कोरोना महामारी के दौर में भारी जनसंख्या दबाव के कारण शासन-प्रशासन को आधारभूत सुविधाओं, संसाधनों के साथ अस्पतालों की कमी की सामना करना पड़ा. आम जनमानस में भी पर्याप्त जागरूकता व जानकारी की कमी के कारण जनता में भय एवं त्रास का माहौल रहा, जिसके कारण जान-माल की हानि उठानी पड़ी.

संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसी स्थिति में युक्तिसंगत होगा कि यदि कॉलेजों और स्कूलों में अन्य विषयों की तरह बेसिक मेडिकल एजुकेशन का कोर्स भी अनिवार्यतः लागू कर दिया जाए. इसमें ब्लड प्रेशर की जांच, शुगर की जांच, ऑक्सीजन लेबल नापना, प्लस नापना, बुखार नापना या ऐसी आपात स्थिति में जहां पर कम से कम एम्बुलेन्स या आपातकालीन सेवा मिलने तक मरीज की स्थिति को संभालने जैसी बातें शामिल हो. इसे कॉलेजों और स्कूलों में सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों रूपों में लागू कर सकते हैं, और इसके लिए उचित अंक भी दिए जा सकते हैं.