चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. चुनाव मौसम में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आने लगी है. ऐसा ही घटना धमधा नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल दानी से साथ हुई है. गंभीर हालत में बीते चार दिनों से अस्पताल में दाखिल रहने के बाद रविवार को उनका ऑपरेशन होगा.
साजा विधानसभा एनएसयूआई उपाध्यक्ष रजत नायक ने घटना की जानकारी देते हुए 31 अक्टूबर को धमधा में युवा कांग्रेस का सफल कार्यक्रम आयोजित करने के बाद राहुल रात में धमधा से पथरिया जा रहे थे कि रात साढ़े 12 बजे के आसपास शिवनाथ नदी के छोटे पुल के पास किसी से उनकी बहस हुई, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई. इसकी जानकारी दोस्त के माध्यम से होने के बाद रजत नायक और कांग्रेस पदाधिकारी राजीव गुप्ता मौके पर पहुंचे और राहुल को धमधा स्थित अस्पताल में दाखिल कराया. जिसके बाद स्थिति को देखते हुए भिलाई के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. रविवार को उनके ओंठ की सर्जरी होगी.
एनएसयूआई पदाधिकारी ने बताया कि हमले ओठ, नाक, माथा पर चोट लगने के साथ जीभ की कट गई थी, जिसकी वजह से वह अपनी बात नहीं कह पा रहा था. दो दिन पहले हुई सर्जरी के बाद अब थोड़ा-बहुत बोलने की स्थिति बनी है, जिसके बाद अब मामला समझ आ रहा है. रजत ने 31 अक्टूबर को धमधा में युवा कांग्रेस के सफल कार्यक्रम घटना के पीछे संभावित वजह बताई, लेकिन आरोपियों की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने मामले में पुलिस में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है.