रायपुर। लॉकडाउन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के काम को आसान करने युवाओं ने हाथ बढ़ाया. युवाओं ने पुलिस वालों को छतरी, मास्क, सैनिटाइजर, कोल्डड्रिंक के और पानी उपलब्ध कराया.

पुलिस वालों की मदद के लिए आगे आए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में से एक विशाल राजानी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए आज हर कोई घर में बैठा है, हिदायत भी दी जा रही है, ऐसी महामारी के बीच ड्यूटी कर रहे जवानों के लिए हम दोस्त मिलकर कुछ करने की एक कोशिश की है.


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. ‘जनसेवा मेरा कर्म मेरा धर्म’ के तहत कुछ साथियों ने मिलकर पुलिस सिपाहियों को छाता, हैंड सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, गमछा, पानी बॉटल दिया और उन्हें सेल्यूट किया.
यूथ कांग्रेस की मुहिम ‘मेरी जिम्मेदारी’ के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ कांग्रेस श्रीनिवासन एवं छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार काम किया. कुछ लोग सोच रहे हैं कि लॉकडाउन हटे तो घर से बाहर जाएं, और ये लोग सोच रहे हैं कि लॉकडाउन हटे तो एक बार घर जाएं.