रायपुर. अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और एआईसीसी सचिव व युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रभारी नेहरू बाल मंच के कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही युवा कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात कर प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि शाम 4 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, यूकां सचिव और छग प्रभारी संतोष कोलकुंडा, छग युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द कोको पाढ़ी राजीव भवन में पत्रकार वार्ता करेंगे. जिसमे विशेष रुप से पीसीसी मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन मौजूद रहेंगे.