नई दिल्ली। कोरोना संकट में लोगों की मदद के कारण यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास चर्चा में आए हैं. उनकी सभी जगह चर्चा हो रही है. अब उनसे इस मदद का सोर्स पूछा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उनसे पूछताछ की है.
पुलिस आज भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यालय पहुंची थी. श्रीनिवास ने मीडिया को बताया कि वे जानना चाहते थे कि कोरोना काल में हम लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं. हमने उनके सभी सवालों के जवाब दिए.
दिल्ली पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मदद के नाम पर कहीं कालाबाजारी तो नहीं की गई. ऑक्सीजन सिलिंडर और दवाओं के स्त्रोत के बारे में जाना चाहा.
हाईकोर्ट का आदेश
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है, जो कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं.
घटिया, बचकाना और घृणित कार्य- सुरजेवाला
पुलिस की इस पूछताछ को लेकर कांग्रेस बौखला गई है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि और कितना नीचे गिरेगी मोदी सरकार? इससे घटिया, बचकाना और घृणित कार्य और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में फरिश्तों की तरह मदद करने वाले श्रीनिवास और युवा साथियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई मोदी सरकार का घिनोना व भयानक चेहरा है. साथ ही उन्होंने चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात कही.
मदद से रोकना भयावह चेहरा
सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस भेजकर श्रीनिवास को कोरोना मरीजों की मदद से रोकना मोदी सरकार का भयावह चेहरा है. ऐसी घृणित बदले की कार्रवाई से न हम डरेंगे, न हमारा जज़्बा टूटेगा. सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें