कुंदन कुमार/पटना। कांग्रेस की CWC बैठक को लेकर बिहार में सियासी गर्मी तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बीजेपी और राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए भ्रष्टाचार बेरोजगारी और पर्यावरण विनाश जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया। उदय भानु चिब ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की CWC बैठक अलग-अलग राज्यों में होती है और यह संगठन का रूटीन कार्यक्रम है। लेकिन बिहार में असल मुद्दा यह है कि यहां SIR (विशेष निवेश क्षेत्र) के बहाने लाखों एकड़ जमीन अडानी को दी जा रही है जो बिहार के किसानों और युवाओं के अधिकारों का हनन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जमीन सौंपने के लिए 50 लाख से ज्यादा पेड़ों को काटा जाएगा जो बिहार के पर्यावरण के लिए घातक है। शर्म आनी चाहिए नरेंद्र मोदी और बीजेपी को जो हजारों साल पुराने पेड़ों को चंद उद्योगपतियों के लिए कुर्बान कर रहे हैं।
GST ने किया गरीबों का शोषण
GST में हालिया बदलावों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिब ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों की याद अब आठ साल बाद आई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा था और वही हुआ। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री को 8 साल की इस आर्थिक भूल के लिए इस्तीफा देना चाहिए।
बिहार बना भ्रष्टाचार का केंद्र
चिब ने कहा कि डबल इंजन सरकार की वजह से बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर लगे 200 करोड़ के आरोप का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब तक वो बीजेपी-जेडीयू में नहीं थे आरोप लग रहे थे। जैसे ही गठबंधन में आए क्लीन चिट मिल गए उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
प्रशांत किशोर के आरोप गंभीर
चिब ने कहा कि भले ही प्रशांत किशोर से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन उन्होंने जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं वो गंभीर हैं और सरकार को जवाब देना चाहिए।
CM चेहरा मुद्दों के बाद तय होगा
INDIA गठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चिब ने स्पष्ट किया कि हम पहले चुनाव मुद्दों पर लड़ते हैं सीएम का फैसला बाद में विधायकों की सहमति से होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें