नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश में नेताओं के बिगड़े बोल थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन किसी न किसी नेताओं के बोल बिगड़ जाते हैं। इनमें सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के मंत्री व नेता के अलावा विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता भी शामिल है। ताजा मामला यूथ कांग्रेस के नेता का है। जिनके बिगड़े बोल सामने आए है। यूथ कांग्रेस के एक युवा नेता ने जोश जोश में यह कह दिया कि अब तक बहुत हाथ जोड़े, अब अधिकारियों को तमाचा मारेंगे।

Read More: मप्र विधानसभा: सदन में गूंजा सरकारी स्कूलों की अवस्थाओं का मुद्दा, कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा में सहयोग के लिए सीएम शिवराज को दिया धन्यवाद

Read More: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे केस की हो जांचः CM शिवराज से मिले दिग्विजय और कमलनाथ, बोले- वाकई में जिसने अपराध किया है हम उनका समर्थन नहीं करेंगे, कमलनाथ ने कहा- मैंने खुद से मंत्री भूपेंद्र की मदद की

जानकारी के अनुसार झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के पुत्र एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया पारा पेयजल योजना जन आंदोलन सभा में बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने झाबुआ पीएचई विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दे डाली। विक्रांत भूरिया ने कहा एक माह में पेयजल योजना के काम में पानी नहीं मिला तो अधिकारियों के ऑफिस में घुसकर उनकी कॉलर पकड़कर उन्हें बाहर बैठा देंगे।

Read More: निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की खैर नहींः यूथ कांग्रेस ऐसे नेताओं को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाएगी, जल्द ही दिखेगा बड़ा परिवर्तन

कहा कि अब तक तो हाथ जोड़कर बहुत काम किया है लेकिन अब उन अधिकारियों को सबक सिखाकर उन्हें तमाचा मारेंगे। वे यहीं तक नहीं रुके। विक्रांत भूरिया ने कहा कि मेरे खिलाफ कई एफआईआर हो चुकी है। एक और एफआईआर दर्ज हो जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus