नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने आज पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास के बाहर बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं खाली सिलेंडरों को सर पर लेकर कार्यकर्ता चलते नजर आए. इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि सरकार का एकमात्र मकसद अब अपना खजाना भरना हो गया है. जन सरोकारों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का पंजाब दौरा, दलित वोट पर सीधी नजर, राम तीर्थ में भी टेकेंगे मत्था
पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि “पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. अब अधिकतर शहरों में डीजल के भाव 100 रुपये के पार हो चुके हैं.”
पेट्रोल-डीजल पर विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और बेलगाम महंगाई सरकार की पहचान बन चुकी है. जनता की जेब निचोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. संकट के इस दौर में सरकारी लूट इस बात पर स्पष्ट मुहर है कि सरकार को जनता के हितों से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है.
देश के 10 बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल- 105.49 रु/लीटर, डीजल- 94.22 रु/लीटर
मुंबई- पेट्रोल- 111.43 रु/लीटर, डीजल- 102.15 रु/लीटर
कोलकाता- पेट्रोल- 106.10 रु/लीटर, डीजल- 96.98 रु/लीटर
हैदराबाद- पेट्रोल- 109.73 रु/लीटर, डीजल- 102.80 रु/लीटर
चेन्नई- पेट्रोल- 102.70 रु/लीटर, डीजल- 98.59 रु/लीटर
भोपाल- पेट्रोल- 114.09 रु/लीटर, डीजल- 103.40 रु/लीटर
लखनऊ- पेट्रोल- 102.49 रु/लीटर, डीजल- 94.66 रु/लीटर
गुवाहाटी- पेट्रोल- 101.45 रु/लीटर, डीजल- 93.90 रु/लीटर
बैंगलुरू- पेट्रोल- 109.16 रु/लीटर, डीजल- 100.00 रु/लीटर
गांधीनगर- पेट्रोल- 102.43 रु/लीटर, डीजल- 101.76 रु/लीटर
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें