कुंदन कुमार, पटना. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी ने चार्जशीट दायर किया है, जिसका विरोध कांग्रेस लगातार कर रही है. पटना में आज शुक्रवार (18 अप्रैल) को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश और गरीब दास की अध्यक्षता में गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन किया गया.
आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोका
इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गर्दनीबाग धरना स्थल से निकलकर सचिवालय हाल्ट पर पहुंचे और ट्रेन को रोकने का काम किया. इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर मोदी, ईडी, सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आधे घंटे तक ट्रेन को रोके रखा. हालांकि मौके पर स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा संभाला और रेलवे ट्रैक को खाली कराया. फिलहाल ट्रेन का परिचालन अब शुरू हो गया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई राहुल और सोनिया गांधी से जुड़ी कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 700 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के कुछ दिनों बाद की है. इन संपत्तियों में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में प्राइम प्रॉपर्टीज शामिल हैं. इनमें राष्ट्रीय राजधानी के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठित हेराल्ड हाउस भी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें