शिवम मिश्रा,रायपुर। केंद्रीय कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने बीजेपी की दोगली नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को चूड़ियां भेंट करने निकली थी. रमन निवास का घेराव करने से पहले ही प्रदर्शनकारियों को पुलिस को रास्ते में रोक लिया.
महापौर एजाज ढेबर, जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय और पंकज शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी ग्रास मेमोरियल मैदान धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाएं अपने हाथ में चूड़ियां लेकर विरोध जताई. पूर्व सीएम रमन सिंह के निवास का घेराव करने के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई.
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश दीप शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह प्रदेश में दोगली नीति अपना रहे है. एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजीव गांधी न्याय योजना में भाजपा के पूर्व मंत्री पैसा देते है और दूसरी तरफ वो हमारा विरोध करते है. इसके साथ ही कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर रमन सिंह को चूड़ी भेंट करने निकले थे. लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक रास्ते में लिया है. अगर इस तरह की नीति रमन सिंह की रही, तो हम भविष्य में उग्र आंदोलन करेंगे.