हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट में कथित अनियमितता और शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ सोमवार को युवक कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर घेराव करने की कोशिश की। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था और कलेक्टर कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। 

READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे खजुराहो: 2 दिन तक चलेगी कैबिनेट बैठक; छत्रसाल प्रतिमा और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मॉडल का करेंगे अनावरण 

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है और शहर में अपराध चरम पर हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। कलेक्टर कार्यालय पहुंचते ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बावजूद कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के सामने ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। 

READ MORE: घर के सामने बैठी थी महिलाएं, अचानक युवक ने उतार दिए सारे कपड़े, आग बुझाया और फिर…      

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। कई थानों की फोर्स के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H