अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर यूथ कांग्रेस ने चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिली. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए, जिन्हें संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

हालात को देखते हुए चंडीगढ़ के प्रमुख मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई. प्रदर्शनकारी भाजपा हेड ऑफिस की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया.

बैरिकेड तोड़ने की कोशिश

प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पीछे धकेलने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. वहीं, पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में भी ले लिया.

सेक्टर-35 की ओर जाने वाली सभी सड़कें और मुख्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं. पुलिस किसी को भी आने-जाने नहीं दे रही, जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वे बढ़ती महंगाई, मालिकाना हक और अमेरिका से हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर यह प्रदर्शन कर रहे हैं.