नई दिल्ली। महंगाई और रसोई गैस सिलेंडर के दामों के खिलाफ मंगलवार को यूथ कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की अध्यक्षता में किया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देशवासियों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर सत्ता में आई थी, आज गरीब के लिए महंगाई जानलेवा बन गई है. जनता महंगाई से त्रस्त है. गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये के पार जाने को तैयार है, कीमतों में आग लगी हुई है. महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन सरकार जनता की पुकार सुनने को तैयार नहीं है.
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार होंगे अगले भारतीय नौसेना प्रमुख
श्रीनिवास ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि कर जनता को किस बात की सजा दे रही है सरकार ? गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. पड़ोसी देशों के मुकाबले भारत में महंगाई सबसे ज्यादा है और सरकार कह रही है कि देश बदल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश पर जो मुसीबतों का पहाड़ टूटा है, उसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार और देश विरोधी नीतियां ही हैं. श्रीनिवास ने कहा कि मनमोहन सरकार के मुकाबले मोदी सरकार के दौरान गैस सिलेंडर के दामों में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है. अच्छे दिनों का सपना दिखाकर जनता को महंगाई के कुचक्र में फंसाया जा रहा है.
पंजाब मंत्रिमंडल ने महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार किया
वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल राव ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई और रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए. दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पेट्रोलियम मंत्रालय तक जाने से रोका, इसके चलते सभी प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर धरने पर भी बैठे.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें