अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से जुड़े परिजनों पर मादक पदार्थ तस्करी के आरोपों को लेकर प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। इसी कड़ी में मंगलवार दोपहर सतना के सिविल लाइन चौक पर युवक कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन के दौरान स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण भी हो गई। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राज्य मंत्री के रिश्तेदारों के खिलाफ गांजा और प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी जैसे गंभीर मामलों में पुलिस कार्रवाई हुई है। उनका कहना है कि ऐसे में नैतिक आधार पर मंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
READ MORE: मंत्री का भाई ही गांजा तस्कर तो कैसे होगी कार्रवाई ? कांग्रेस ने प्रतिमा बागरी से मांगा इस्तीफा, वंदे मातरम और खजुराहो में बैठक को लेकर कही ये बात
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठकर विरोध जताया और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन करने का प्रयास किया, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस बल ने समय रहते विफल कर दिया। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से स्थिति को संभाल लिया गया, हालांकि कुछ देर के लिए सिविल लाइन चौक पर आवागमन प्रभावित रहा। युवक कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जब तक मंत्री पद पर बनी रहेंगी, तब तक मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच संभव नहीं है।
READ MORE: होटल, मौत और गांजा तस्करी: सपा का तंज- कैबिनेट की मेजबानी में मरते कर्मचारियों की चीखें भी सुनाई नहीं दीं? राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून और जवाबदेही की है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया। बीच सड़क में राज्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने छुड़ा लिया। इस दौरान हल्का बल प्रयोग हुआ जिससे भागते समय कांग्रेस का कार्यकर्ता नाली में गिर गया। युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यह मामला अब प्रदेश की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



