आरिफ कुरैशी, श्योपुर. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह श्योपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कुनो रिसोर्ट में प्रेस वार्ता की. इस दौरान मितेंद्र सिंह ने कुपोषण, रोजगार को लेकर बातचीत की. साथ ही उन्होंने भाजपा के नेताओं को माफिया भी बताया.

मितेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के अंतर्गत मैंने एक डेटा निकाला है. 20 आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 कुपोषित बच्चे हैं. लेकिन सरकारी सूची में नाम तक नहीं है. जो बच्चे जिंदा है वो आकड़ों में नहीं और जो मर गए हैं उनके नाम अभी भी दर्ज हो रहे हैं. कुपोषण एक महामारी है. उसको लेकर हेराफेरी की जा रही है. अमृतकाल बोलने वाले लोग अंधकार में ही जनता को जीने देते हैं.

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 70 प्रतिशत किसान जिले में रहते हैं पर वह ट्रांसफार्मर को लेकर और बिजली को लेकर सबसे ज्यादा परेशान हैं. बड़े-बड़े लोगों के कर्ज माफ कर दिए जाते हैं. लेकिन अगर किसी किसान का बिल रह गया तो उनके ट्रांसफार्मर उठाए जाते हैं.

उन्होंने रोजगार को लेकर भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार रोजगार को लेकर बड़े-बड़े दावे तो करती है. लेकिन जिले से लोग राजस्थान के कोटा और जयपुर में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. आज तक कोई उद्योग को लेकर भाजपा की विचारधारण और इनकी कथनी और करनी में अंतर है.

इसे भी पढ़ें- IPS मीट में अफसरों का अनोखा अंदाज: DGP कैलाश मकवाना ने पत्नी संग किया रैंप वॉक, देखें VIDEO

मितेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की बात करने वाले लोग खुद की पार्टी का निर्माण करने में व्यस्त है. खुद के लोगों का निर्माण कर रहे है. अधिकतर भाजपा नेता माफिया बन चुके है या तो उनका रेत का काम चल रहा होगा या जमीन पर कब्जों का काम चल रहा है. कूनो में चीतों को छोड़े जाने के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि दो साल पहले सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें- नप गए 5 साहब…तीन पटवारी और दो मंत्रालयिक कर्मचारी पर गिरी निलंबन की गाज, जानें क्या है मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H