रोहित कश्यप, मुंगेली। शहर के पड़ाव चौक से लोरमी बायपास तक की सड़क की बदहाल स्थिति से त्रस्त होकर युवा कांग्रेस ने मंगलवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सड़क की तत्काल मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की गई।


सड़क की हालत बद से बदतर, जनजीवन प्रभावित
ज्ञापन में बताया गया कि यह मार्ग आम जनता, स्कूली बच्चों, व्यापारी वर्ग और ग्रामीणों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन सड़क की खस्ताहाली से हर दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। दो भारी वाहन एक साथ नहीं निकल सकते और सड़क अब भार सहने लायक भी नहीं रही।

स्थायी समाधान नहीं
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से केवल नापजोख और बैठकों के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर मरम्मत की गई, पर वह भी सिर्फ अस्थायी समाधान रहे।
15 दिनों की मोहलत, नहीं तो उग्र आंदोलन
युवा कांग्रेस ने प्रशासन को 15 दिनों की समय-सीमा दी है। अगर इस अवधि में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किए जाने की बात कही गई है। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छेदईया, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी कांत भास्कर,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें