![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को अडानी के विरोध में Joint Parliament Committee (JPC) के गठन की मांग को लेकर राजभवन तक मार्च किया. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में ये मार्च निकाला गया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जेपीसी कमेटी गठन की मांग को लेकर राजभवन की ओर कूच किया. राजभवन पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस ने राजभवन के प्रतिनिधियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से आग्रह किया कि जल्द से जल्द वह आदेश कर जीपीसी कमेटी के गठन के लिए पहल करें. बीते कुछ दिनों से युवा कांग्रेस की ओर से चरण बद्ध तरीके से अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-09-at-16.42.36-1024x768.jpeg)
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की यूथ कांग्रेस छत्तीसगढ़ चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करते आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडानी को एलआईसी (LIC) और एसबीआई (SBI) से नियम को ताक में रखते हुए लोन दिया गया, उसको लेकर हमने प्रदर्शन कर राजभवन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. हमने जेपीसी कमेटी की मांग को लेकर राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि राष्ट्रपति केंद्र सरकार को आदेशित कर जेपीसी की गठन करें और इस पर निष्पक्ष जांच हो.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-09-at-16.42.37-1-1024x576.jpg)
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक