रायपुर। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आज आज़ाद चौक गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर Citizen Amenent Bill और जामिया विश्विद्यालय दिल्ली में छात्रों पर हुए अत्याचार के विरोध में काली पट्टी बांध बांधकर मौन धरना देते हुए विरोध दर्ज कराया.

सुबोध हरितवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के आदेशानुसार आज युवा साथियों ने CAA को जिस तरीके से लागू करते हुए एक धर्म जाती विशेष के लोगों को देश में दुर्भावना की नज़र से जिस तरह सरकार देश से अलग करना चाहती है, उसका पुरजोर विरोध हम करते है और करते रहेंगे. CAA के माध्यम से भारत सरकार देश के संवैधानिक ढांचे के साथ अन्याय करने का प्रयास कर रही है. जिस तरह हमारे देश को विश्व में लोकतांत्रिक स्तम्भ के रूप में जाना जाता है उसे तोड़बे का प्रयास कर रही है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह अंग्रेज़ो की तर्ज़ पर देश को तोड़कर राज करने का असफल प्रयास कर रहे है जिसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे.

उन्होंने बताया कि हमारा विरोध CAA के साथ साथ जिस तरह जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विद्यालय के छात्रों को लोकतांत्रिक तरीके से CAA का विरोध करने के दौरान लाठी डंडों से पुलिस द्वारा मार गया, होस्टल में घुसकर मारपीट की गई, लाइब्रेरी में आंसू गैस के गोले छोड़े गए और छात्रों को आतंकवादी संगठन की तरह व्यवहार किया गया उसका भी हम विरोध करते है.

आज प्रदर्शन के दौरान शशिकान्त बरोरे, विनय पांडेय, अमित तिवारी, चीनू पांडेय, कन्हैया महावर, निशांत चौधरी , वसीम अली, शेख हाफिज, जमन अली, फरहान अली, रेहान खान, शाहनवाज़ हुसैन, शेख आसिफ, अतुल शर्मा, आदि पदाधिकारी मौजूद थे.