रायपुर. कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में देश की सबसे बड़ी समस्या पर ध्यान केंद्रित करने का स्वागत किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शेख मुशीर ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को देश से ग़रीबी मिटाने और बेरोजगारी को समाप्त करने की दिशा में मील का पत्थर बताया है.
शेख मुशीर ने इस पहल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र पर युवाओं का पूरा ध्यान रखते हुए देश मे ख़ाली पड़े 22 लाख सरकारी पदों पर मार्च 2020 तक भर्ती की बात कही है, साथ ही देश के युवाओंं को नए उद्योग लगाने केलिए किसी की इजाज़त की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा ग्राम पंचायत में 10 लाख युवाओं के रोज़गार की व्यवस्था की जाएगी.