शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस बेरोजगारी को मुद्दा बनाने जा रही है. कांग्रेस ने इसकी जिम्मेदारी यूथ कांग्रेस को सौंप दी है. कांग्रेस का प्लान है कि कोविड के दौरान जिन युवाओं का रोजगार छिन गया है उसके आंकड़े जुटाकर सरकार को घेरने की तैयारी करेगी.

बता दें कि प्रदेश में युवाओं के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्लाबोलने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने युवक कांग्रेस को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड के दौरान बेरोजगार हुए युवाओं का डाटा जुटाएं, ये आंकड़े शहर के साथ-साथ गांव और पंचायत स्तर पर होना चाहिए. कांग्रेस की कोशिश है कि इसके जरिए युवाओं को अपने पक्ष में किया जाए, क्योंकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपना रोजगार खोया है.

इसे भी पढ़ें ः नकली बीज बेचने वाली कंपनियों पर कृषि विभाग का छापा, कृषि मंत्री ने कहा- प्रदेश में सक्रिय हैं नकली बीज-खाद बेचने वाले गिरोह

वहीं कांग्रेस के बेरोजगारी के आंकड़े जुटाने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा पहले ये मौत का आकंड़ा जुटा रहे थे, जिसको लेकर पूरी दुनिया में कांग्रेस ने भारत को बदनाम किया, अब बेरोजगारी का आंकड़ा जुटाने की बात कर रहे हैं. एमपी वो प्रदेश है जहां पर कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा रोजगार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद सरकार सख्त, इस्तीफा देने पर जूडा को देना होगा 10 से 30 लाख रूपए तक जुर्माना