सदफ हामिद, भोपाल। महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस राजधानी भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। विधानसभा स्थगित होने के बाद युवक कांग्रेस अब सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

प्रदर्शन में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्वारु, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित प्रदेश भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। युवक कांग्रेस ने 11 अगस्त को विधानसभा का घेराव करने के ऐलान किया था। विधानसभा स्थगित होने के बाद अब सीएम हाउस का करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः पेंशन ने बढ़ाई MP-MLA की टेंशन: हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस, कहा- विधायक-सांसदों को एक से अधिक पेंशन क्यों ?

युवक कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पीसीसी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं सीएम हाउस जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है। युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि विधानसभा स्थगित कर सकते हैं लेकिन सीएम हाउस को कहीं नहीं ले जा सकते हैं। भूरिया ने कहा कि बैरिकेडिंग तोड़कर सीएम हाउस पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़ें ः MP EXCLUSIVE: लोकतंत्र के मंदिर से माननीयों की घटी आस्था, 4 दिन चलने वाला विधानसभा सत्र महज 3 घंटे में खत्म, जानिए बीते 23 साल में क्या हुआ ?