रायपुर. प्रदेश के गांवों में पशुओं के लिए गोठान का निर्माण किया गया. वहीं गोठान को लेकर सियासत भी गरमा गई है. एक तरफ भाजपा गोठान को लेकर पोल खोल अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता गोठान में काम करने वालों का सम्मान कर रही है. पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद वर्मा ने कहा कि ‘हमर गोठान’ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गौ सेवा और ग्राम स्वराज की कल्पना का साकार रूप है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस अतुलनीय कार्य को नकारते हुए प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. भाजपा की 15 वर्ष प्रदेश में सरकार रही, लेकिन उनके पास गौ सेवा और गौ रक्षा के लिए कोई विजन नहीं था. गौ माता के नाम पर सरकारी खजाने से हजारों करोड़ डकार लेने वाले गौठान देखकर बौखला रहे हैं, क्योंकि अब उनके निजी गौ शालाओं को लूट का मौका नहीं मिल रहा है. पश्चिम विधानसभा युंका अध्यक्ष आजाद वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ गौ माता के नाम पर राजनीति करने का काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां गोठान का किया अवलोकन, तौले गए धान की बोरियों से

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा, सहप्रभारी इकबाल ग्रेवाल, प्रियंका सरासर, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, शहर अध्यक्ष विनोद कश्यप के निर्देशनुसार पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद वर्मा के नेतृत्व में जरवाय स्थित गौठान में जाकर गौ सेवा के साथ-साथ गौठान में सेवारत कर्मचारी व महिला कर्मियों को गर्मी को ध्यान में रखते हुए उन्हें गमछा, श्रीफल भेंट कर, माला पहना कर आभार व्यक्त किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव कसडोल विधानसभा प्रभारी सुमित सरकार, शहर अध्यक्ष विनोद कश्यप, विधानसभा महासचिव कैलाश साहू, मोंटू, बबलू दीप और बड़ी संख्या में युवा नेता मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक