मनोज यादव, कोरबा। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को कोरबा में युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. किसान आंदोलन के समर्थन में युवा कांग्रेस ने ट्रैक्टर बाइक रैली निकाली, जो गौ माता चौक से प्रारंभ होकर पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें 40 ट्रैक्टर और सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाली गई. युवा कांग्रेस के नेता श्याम नारायण सोनी ने केंद्र सरकार की रीति नीति को गलत ठहराते हुए कहा कि किसानों के हित में कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है. तीन काले कानून बिल बना कर किसानों को परेशानियों में डाल दिया है.
इसी आक्रोश स्वरूप कोरबा जिले में भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें काफी संख्या में युवा कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया. युवा कांग्रेसियों ने कोरबा के गौ माता चौक से लेकर शहर का भ्रमण करते हुए कोसाबाड़ी के पास नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. आने वाले समय में अगर केंद्र सरकार अपना निर्णय नहीं बदलती है तो उग्र आंदोलन होगा.
रामपुर पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने बताया कि मोदी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है. आने वाले समय में अगर यही हाल रहा तो जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. केंद्र सरकार को किसानों के हित में काम करना चाहिए.