अंकुर तिवारी, धमतरी। जिले के रुद्री थाना क्षेत्र में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है. युवक की शिनाख्त विश्रामपुरी निवासी संजू मंडावी के रूप में हुई है. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, रूद्री थाना क्षेत्र कारी राव देव स्थल के पास सुबह एक युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत मिली है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है, जिसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में विचरण रह रहे चंदा हाथियों के झुण्ड ने युवक की यह हालत की है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग इस तर्क को सिरे से नकारते हुए पत्र जारी किया है.
रुद्री थाना प्रभारी युगल किशोर नाग का कहना है कि वन विभाग के रेंजर ने सुबह हमें युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने की जानकारी दी थी. मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाएंगे.