उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कोतवाली देहात में पुलिस की दबिश के दौरान शहज़ाद नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिसकर्मी शख्स को सड़क पर लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस टीम प्राइवेट गाड़ी से शहज़ाद की पकड़ने आई थी।
पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है। धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ी का रहने वाला शहजाद पुत्र शरीफ अहमद अपने बहनोई निसार पुत्र अली हसन के यहां रहमुल्ला कॉलोनी कोतवाली देहात आया हुआ था।
शाम को लगभग साढ़े 6 बजे धामपुर थाने की एक पुलिस टीम प्राइवेट गाड़ी से शहज़ाद की तलाश में उसके बहनोई के घर मारपीट के एक मामले में दबिश देने पहुंची। पुलिस का कहना हैं की इसी दौरान शहजाद छत से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
शहज़ाद के छत से गिरते ही परिजनों ने पुलिस पर शहज़ाद को छत से फेंकने का आरोप लगाते हुए शोर मचा दिया। पुलिस कर्मी शहज़ाद को लहूलुहान हालत में सड़क पर छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिसकर्मियों के पीछे कुछ लोग शोर मचाते हुए पुलिस के पीछे दौड़े। लेकिन पुलिसकर्मी भागकर अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग निकले।
पुलिसकर्मियों के भागने की एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे गोली लगने की बात कही जा रही हैं। गुस्साए परिजनों व सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली देहात में पानीपत खटीमा हाईवे पर जाम लगा दिया।
इसे भी पढ़ें: मायके गई पत्नी नहीं आई वापस, पति ने ग्राइंडर मशीन से गला रेतकर की आत्महत्या
मौके पर भारी भीड़ की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी देहात राम अर्ज और सीओ नगीना मौके पर पहुंच गए। इस पूरे मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी अभी ना तो कैमरे पर और नहीं फोन पर कुछ बताने को तैयार है।
इसे भी पढ़ें – रक्षाबंधन पर बहन को लाने जा रहा था युवक, सांड से टकराई बाइक, हुई मौत, परिवार में छाया मातम
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक