कोरबा/गरियाबंद. कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा शख्स घायल हो गया है. हादसे के बाद घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया है. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में बाइक सवार 27 वर्षीय नमन सिंह की मौत हुई है. नमन बाइक से पोड़ी उपरोड़ा अपने दोस्त से मिलने जा रहा था.

इधर फिंगेस्वर-राजिम मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे में चालक बाल-बाल बचा. राहत की बात ये है कि कार में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं.