निलमराज शर्मा, पन्ना। बारिश के दिनों में ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड अपने पूरे शबाब पर हैं यही कारण है कि शासन के द्वारा बृहस्पति कुंड में नीचे जाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में यहां मौज मस्ती करने चोरी छुपे जा रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं
अचानक जमीन से निकलने लगा ‘दूध’!, VIDEO: आग की तरह फैली खबर और लग गई लोगों की भारी भीड़
एक ऐसा ही मामला फिर देखने को मिला, जहां नहाने के दौरान पैर फिसलने की वजह से 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम विवेक, पिता राजकुमार शर्मा जो टिकुरिया टोला थाना बरौंधा जिला सतना का रहने वाला था। पानी में डूबने की वजह से युवक की मौत हुई है। वो अपने दोस्तों के साथ यहां पर घूमने आया हुआ था।
बताया गया है कि दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत बृहस्पति कुंड सतना का युवक विवके शर्मा गया हुआ था। यहां पैर फिसलने की वजह से वह कुंड के पानी की गहराई में चला गया। इस घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने पुलिस को दी। जिस क्षेत्र में युवक डूबा था वह सतना जिले के बरौंध थाना क्षेत्र में था। लिहाजा बरौंधा पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कराया। किंतु सोमवार को अंधेरा हो जाने के कारण उसकी खोजबीन बंद करनी पड़ी।
गोताखोरों की टीम कुंड के पानी में मंगलवार को पुनः उतरी। जिसके द्वारा युवक का शव बरामद किया गया। बताया गया है कि विवके अपने घर का इकलौता चिराग था, जिसको तैरना भी नहीं आता था।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम को शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक