संदीप शर्मा विदिशा। शहर की बेतवा नदी स्थित त्रिवेणी घाट में नहाने गया एक युवक गहरे पानी में डूब गया। पानी में डूबने की वजह की उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार विदिशा के त्रिवेणी घाट पर एक अज्ञात वाहन मोटर साइकिल खड़ी होने व एक मोबाइल मिलने की सूचना के आधार पर युवक के डूबने का संदेह हुआ। संदेह की सूचना रात 9 बजे होमगार्ड कार्यलय को प्राप्त हुई। रात में एनडीईआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका।

आज सुबह 6 बजे टीम की प्रभारी मनीष यादव के नेतृत्व में होमगार्ड की सामूहिक टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृतक का नाम राहुल दुबे 32 वर्ष पिता गणेश राम दुबे निवासी ढोल खेड़ी बताई गई है।

इधर पन्ना शहर में मोबाइल चार्ज करते समय बैटरी में विस्फोट हो गया, जिससे 8 साल का मासूम घायल हो गया। विस्फोट से मासूम के हाथ पैर में चोट आई है। उसे घायलावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मामला थाना बृजपुर के ग्राम मकरी पाठा का है।

तुम मेरी हो, मेरी ही रहोगीः सरकारी स्कूल के रंगमिजाज प्राचार्य का 12वीं की छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल, संभागीय कमिश्नर सहित एडीजी से परिजनों ने की शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus