हेमंत शर्मा, इंदौर। अगर…आपको भी फोन चार्ज पर लगाकर बात करने की आदत है तो ये खबर आपके लिए ही है। फोन चार्ज पर लगाकर बात कर रहे युवक की मौत चार्जर से करंट लगने से हो गई। युवक दो दिन पहले ही यूपी से इंदौर काम करने के लिए आया था। युवक कारपेंटर का काम करता था। पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला चंदन नगर पुलिस थाने का है।

इसे भी पढ़ेः इधर लापता 4 साल के मासूम को परिजन और पुलिस करते रहे तलाश, उधर चावल से भरे स्टील बर्तन में समाया बच्चा घंटों जूझने के बाद जिंदगी की जंग हार गया

दरअसल मृतक का नाम सुजीत है। युवक यूपी का रहने वाला था। कारपेंटर का काम करता था। युवक दो दिन पहले ही यूपी से इंदौर काम करने के लिए आया था। सोमवार देर रात युवक मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर पत्नी बात कर रहा था। इसी दौरान चार्जर के तार से युवक को करंट लग गया। करंट लगने से युवक के दिमाग की नस फट गई। युवक जमीन पर गिर पड़ा और तड़पकर उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेः बड़ी खबर: MP में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन टला, अब इस दिन से लगाई जाएगी वैक्सीन, कल से 60+ को लगेगा बूस्टर डोज

मृतक के साथ रहने वाले भाई ने कहा कि सुजीत दो दिन पहले ही यूपी से काम करने इंदौर आया था। सोमवार देर रात करीब 10 बजे सुजीत अपनी पत्नी से चार्जिंग पर लगे मोबाइल से बात कर रहा था। तभी सुजीत के चिल्लाने की आवाज आई जिस पर सुजीत का भाई दौड़ कर पहुंचा और देखा तो सुजीत नीचे गिरा हुआ पड़ा था। गंभीर हालत में सुजीत को परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद सुजीत ने दम तोड़ दिया। युवक की चार साल पहले शादी हुई थी।

इसे भी पढ़ेः एमपी बीजेपी का नया प्रदेश मुख्यालयः 10 मंजिला हाईटेक ऑफिस पर उतरेगा हेलिकॉप्टर, 100 करोड़ की लागत से होगा तैयार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus