कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। डबरा से ग्वालियर के लिए निकली एक बस में लोग सहज सफर करते रहे थे, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि जिस बस में वह सफर कर रहे हैं उसमें एक लाश भी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बस ग्वालियर बस स्टैंड पर पहुंची, तो लोगों के होश फाख्ता हो गए।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा: CM शिवराज बोले- स्वच्छता की तरह इस आयोजन में भी इंदौर नंबर वन बने

दरअसल, डबरा से गेहूं का कट्टा लेकर बस से ग्वालियर आए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार सुबह बस में उस व्यक्ति का शव मिला। परिजनों ने इस मामले में बस के स्टाफ पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए झांसी रोड थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। करीब घंटे तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, तब परिजन शांत हुए।

अपना फायदा देखकर वोट करें: लोधी समाज के लोगों से उमा भारती बोलीं- आप मेरे से प्यार के बंधन में बंधे हैं, सियासत के नहीं, VIDEO वायरल

बता दें कि भितरवार तहसील के रहने वाले वीरेंद्र रावत सोमवार शाम को बस से गेहूं का कट्टा लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हुए थे। ग्वालियर में उनकी एक छोटी सी किराने की दुकान है। परिजनों का कहना है कि रात में बस के ड्राइवर और कंडक्टर से किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ था और उसके बाद वीरेंद्र रावत की पिटाई की गई। इसके चलते उसकी मौत हो गई। परिजन वीरेंद्र की मौत को हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस ने फिलहाल इस तरह की संभावना से इनकार किया है। फिर भी पुलिस का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

मिशन 2023 को लेकर एक्शन में CM: कैपेसिटी बिल्डिंग शिविर के बाद चार मंत्री समूहों का हुआ गठन, हर महीने समिति से रिपोर्ट लेंगे सीएम शिवराज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus