कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है। किराए के मकान में उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। लाश के पास से टूटी हुई चूड़ियां और अन्य सामान बरामद हुआ है। वहीं परिजनों ने मृतक के दोस्त और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल, ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र बड़ागांव स्थित बैंक कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले निक्की राणा नाम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। निक्की का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर मुरार पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक निक्की राणा बिजोली का रहने वाला था।
ये भी पढ़ें: कामचोरों को बाहर करें… हाईकोर्ट ने नगर निगम को लगाई फटकार, ये है पूरा मामला
घटनास्थल पर टूटी चूड़ियां और अन्य सामान बरामद हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसके पास में ही रहने वाले निक्की के दोस्त बबलू परिहार और पत्नी कल्पना परिहार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, निक्की राणा के आत्महत्या की सूचना मिली ती। बताया गया कि निक्की बीती रात अपने दोस्त बबलू के घर गया था। इस पर घरवालों ने संदेह जताया है। फिलहाल निक्की के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: जीते जी मार डाला: 80 साल की महिला का राशन-पेंशन बंद, समग्र आईडी की KYC के दौरान मिली मौत की जानकारी, वृद्धा बोलीं- साहब मैं जिंदा हूं…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें