कोरबा। शक्ति मार्ग पर विजयादशमी के दिन ऋषभ नोनहारे नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके कमर के ऊपर के हिस्से में किसी हथियार से हमला करने के निशान पाए गए हैं.

इसे भी पढे़ं : KKR से मैच हारने के बाद शिखर धवन ने किया भावुक पोस्ट, कहा- सीजन अच्छा रहा, सब कुछ दिया लेकिन … 

परिजन इस मामले को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि पुलिस को हादसे में मौत की संभावना प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम के साथ शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उरगा पुलिस थाना के अंतर्गत शक्ति मार्ग पर पिछली रात भेसमा निवासी युवक ऋषभ नोनहारे के बेसुध पाए जाने पर उसके परिजन हरकत में आए. घटनास्थल पर किसी प्रकार से खून के निशान नहीं मिले थे.

इसे भी पढे़ं : Death News : 89 साल की उम्र में Farrukh Jaffer का निधन, साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान से किया था डेब्यू …

परिजनों ने आनन-फानन में उसे नजदीक के क्लीनिक पहुंचाया। जहां देखने पर मालूम चला कि कमर के ऊपर हिस्से में चोट के निशान मौजूद हैं, जो किसी हथियार से किए जाने प्रतीत हुए. ऋषभ की बहन स्तुति का कहना है कि उसके भाई के साथ हादसा नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है.

स्तुति ने बताया कि उसका भाई नजदीक में एक व्यक्ति से पैसे लेने गया हुआ था. उसके बाद सही सलामत अपने घर नहीं लौट सका. ना तो उसका मोबाइल मिला और ना ही पैसे.

उधर उरगा थाना पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. ऐसा बाइक की ठोकर से गिरने के कारण हुआ है. इस तरह की जानकारी मिली है. मर्ग कायम करने के साथ आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

बहरहाल, पुलिस ने घटनाक्रम को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू की है, जिस तरह की आशंका मृतक के परिजनों की ओर से व्यक्त की जा रही है. पुलिस को उस पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.