बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यहां कोतवाली देहात के आदिलपुर गांव निवासी एक युवक का नाम आर्मी में आया था, लेकिन पर में काला दाग होने के चलते पहले बिजनौर और फिर लखनऊ में उसे बुलाया गया. लखनऊ में बुधवार को हुए मेडिकल में चिकित्सक ने उसे भर्ती से बाहर कर दिया. रात में युवक लखनऊ से घर आया सुबह टहलने के बाद उसने खुद को सीने में गोली मार ली. युवक की मौत हो गई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम आदिलपुर निवासी रोहित शर्मा (23) पुत्र उमेश चंद्र शर्मा सेना में जाने के लिए तैयारी करता था. चाचा कुलदीप शर्मा ने बताया कि सेना में जाने के लिए वह पांच बार परीक्षा दिया था. इस बार उसका नाम एसएससी जीडी भर्ती में आ गया था. बीते शुक्रवार को बिजनौर में दौड़ समेत अन्य सभी मेडिकल निकाल लिया, लेकिन पैर में काले दाग होने के चलते उसे लखनऊ बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें: जेल से छुटकर आया तो 3 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, बच्ची चिल्लाई तो ईंट मारकर ली जान

बुधवार को युवक लखनऊ में सेना के अस्पताल में मेडिकल जांच कराने गया लखनऊ कैंट स्थित सेना के अस्पताल में रोहित का मेडिकल हुआ. लेकिन पैर में दाग होने के चलते उसे बाहर कर दिया गया. इस पर हताश युवक रात में लखनऊ से घर आया सुबह रोहित ने मॉर्निंग वॉक की इसके बाद वह घर आया, उसने लाइसेंसी बंदूक से खुद के सीने में गोली कर जान दे दी. इससे हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें: UP विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू, सपा विधायकों ने सदन से किया वाकआउट

घटना के बाद परिवार के लोग युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है. उन्होंने बताया कि उसे ब्राड डेड लाया गया था. डॉक्टर की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष एसके त्रिपाठी ने बताया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है.

इसे भी पढ़ें: UP विधानमंडल के मानसून सत्र का आज चौथा दिन, कार्य संचालन नियमावली के नए नियम पर होगी बहस

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक