नई दिल्ली। CAA और NRC को लेकर दिल्ली में हो रहा विरोध दिन-प्रतिदिन अपना स्वरूप बदलता जा रहा है. गुरुवार को CAA के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा रैली निकालने से पहले ही एक युवक ने पिस्तौल लहराते हुए गोली चला दी. इस घटना में जामिया के एक छात्र जख्मी हुआ है.

दिल्ली के जामिया नगर में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सीएए के विरोध में रैली निकाल रहे थे. चश्मदीदों के अनुसार, छात्रों की रैली निकालने से पहले ही सड़क पर एक युवक पिस्तौल लहराते हुए आ गया और ‘आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं’ कहकर गोली चला दी. गोली यूनिवर्सिटी के एक छात्र शादाब आलम के हाथ पर लगी.

घटना के बाद पिस्तौल चलाने वाले युवक को पुलिस पकड़कर न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं घायल शादाब आलम को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना ने एक बार फिर से दिल्ली के साथ पूरे देश को झकझोर दिया है.