Bihar News: झारखंड के कोडरमा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जीआरपी ने 40 लाख कैश के साथ बिहार के युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने यह बड़ी कार्रवाई गया-धनबाद रेलखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर की है। बैग में 40 लाख कैश लेकर युवक कोलकाता जा रहा था। इसी दौरान किसी ने इसकी गुप्त सूचना जीआरपी को दे दी।
गुप्त सूचना मिलने पर जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़े युवक को बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 40 लाख कैश बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान जमुई के सिकंदरा निवासी सुनील वर्णवाल के 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह इतने सारे पैसे सोने-चांदी के व्यापार के लिए गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस से कोलकाता लेकर जा रहा था, जिसके बाद जीआरपी ने उससे इस संबंध में आवश्यक कागजात पेश करने को कहा, जिसके बाद युवक ने कागजात पेश करने के लिए एक दिन के समय की मांग की।
बुधवार की सुबह जब उसे फिर से कागजात लेकर जीआरपी पोस्ट आने को कहा गया, तब भी वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। अब जब्त की गयी राशि और युवक को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को सौंपा जाएगा। आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ करेंगे की इतनी बड़ी रकम वो कहां और क्यों जा रहे थे। फिलहाल जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- पति का गैर महिला के साथ था अवैध संबंध, पत्नी ने विरोध किया तो रचा ली दूसरी शादी, अब ससुराल वालों ने घर से निकाला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

