सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के लमौनिया गांव निवासी एक युवक की तमिलनाडु में हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत के लमौनिया निवासी विजय महतो का सबसे छोटा पुत्र 21 वर्षीय रंगीला कुमार तमिलनाडु के सिपकाट सिंबुलम में मजदूरी करने गया था, जहां अचानक वह करीब 10 दिनों से गायब हो गया था।
परिजनों में मचा कोहराम
रंगीला के दोस्तों ने उसके परिजनों को इस बात की खबर दी और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। इसी बीच पुलिस ने बुधवार को रंगीला कुमार के शव को बरामद किया है। पुलिस ने इसकी खबर परिजनों की दी। बेटे के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी चीखने और चिलाने लगे।
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, दूसरी तरफ युवक की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। गांव की भीड़ मृतक के घर पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि, उसकी हत्या करके वारदात करने वाले ने शव को पेड़ से लटका दिया था। मृतक 6 भाई और एक बहन में परिवार का सबसे छोटा बेटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- पिता ने उजाड़ दी बेटी की मांग: इंटरकास्ट मैरिज करने पर नाराज था बाप, मौका मिलते ही प्रेमी के ‘दिल’ में मारी गोली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें