रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से हुए झगड़े के बाद इतना तनाव ले लिया कि उसने अपनी जान देने की कोशिश कर डाली। लेकिन गनीमत रही कि लोगों की सतर्कता और पुलिस की फुर्ती से उसकी जान बच गई। अब युवक सुरक्षित है और पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर समझाइश दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा में रहने वाला युवक पिछले कुछ दिनों से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्तों को लेकर परेशान चल रहा था। दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहा था, जिससे युवक मानसिक रूप से काफी तनाव में था। आज

सोमवार (27 अक्टूबर) की सुबह करीब 11:50 बजे जब युवक अपनी दुकान जाने के लिए घर से निकला, तभी रास्ते में उसकी गर्लफ्रेंड का फोन आया। फोन पर फिर बहस बढ़ गई और गुस्से में आकर युवक ने मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद वह सीधा मंदिर हसौद–परसदा रोड की तरफ निकल गया।

पुलिस के मुताबिक, युवक रेडियम ब्रिज के पास पहुंचा, अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी की और पैदल जाकर रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया। वह गुजरने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था ताकि अपनी जान दे सके।

इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। लोगों को कुछ गड़बड़ लगा और उन्होंने तुरंत सीएसपी माना लंबोदर पटेल और मंदिर हसौद थाना प्रभारी को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर दौड़ी और युवक को ट्रैक से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले आई।

थाने लाने पर युवक ने बताया कि गर्लफ्रेंड से विवाद के कारण वह मानसिक तनाव में था और जिंदगी खत्म करने का विचार आ गया था। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी, परामर्श कराया और परिवार को बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द किया। पुलिस के मुताबिक समय पर सूचना और लोगों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। युवक अब ठीक है और उसने दोबारा ऐसा कदम न उठाने का वादा किया है।

पुलिस का कहना है – “किसी भी विवाद या तनाव में ऐसा कदम उठाना गलत है, परिवार और दोस्तों से बात करें, मदद लें। जिंदगी से बड़ी कोई चीज नहीं।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H