नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की धमकी और दिल्ली पुलिस पर परमाणु हमले की चेतावनी मिली है. दिल्ली का युवक डेटिंग ऐप पर अपनी गर्लफ्रेंड से बातचीत कर रहा था, तभी किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच कहा सुनी हुई तो युवती ने ये धमकी दे डाली. यह सब सुनकर युवक के होश उड़ गए और उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
युवती ने चैटिंग करते हुए लड़के को धमकी भरा मैसेज लिख दिया और कहा कि ‘तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं. जब दिल्ली पर न्यूक्लियर धमाका होगा और राष्ट्रपति भवन उड़ेगा, तब तुझे पता चलेगा.’ चैट खत्म होते ही युवक के पसीने छूट गए. युवक दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में रहता है और सीए की तैयारी कर रहा है.
इसके बाद उसने चैटिंग बंद कर दी और रात साढ़े दस बजे के करीब पुलिस को सूचित किया. इसके बाद उससे पूरी रात पूछताछ की गई और गुरूवार की सुबह उसे जाने दिया गया. अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति जुनूनी बाध्यकारी विकार (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिस्ऑर्डर) से ग्रसित है और उसका इलाज चल रहा है. उन्हें आशंका है यह धमकी एक अफवाह है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.