बीडी शर्मा, दमोह। दमोह जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सुरक्षा गार्ड सहित दर्जनों लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। युवक पर आरोप है कि उसने किसी से 500 रुपए झटक लिए थे, जिसके शक में उसे लोगों ने तालिबानी सजा दी गई।

क्रिप्टो के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा: MP पुलिस ने किया देश के बहुचर्चित MTFE घोटाले का खुलासा, 20 गुना प्रॉफिट का लालच दिखाकर फंसाते थे मणिपुर के मास्टरमाइंड

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात महिला ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसके पिता से स्वास्थ्य जांच कराने के लिए 500 रुपए लिए और फिर भाग गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन पीड़ित युवक इतनी दहशत में है कि अपना नाम तक नहीं बता पा रहा है। इस वीडियो से दमोह जिला अस्पताल की वहशियाना हरकतों का एक और मामला उजागर हुआ है।

इंदौर में पाकिस्तान के खिलाफ शिया समाज ने लगाए नारे, प्रधानमंत्री से लगाई गुहार, जानें मामला

इस घटना ने एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा कर दिया है। दमोह कलेक्टर ने जब मीडिया के जिला अस्पताल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है और सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं, तो फिर कैसे यह चोर उचक्के यहां पहुंचे? क्या निजी सुरक्षा गार्ड को यह अधिकार सौंपा गया है कि वे किसी को भी तालिबानी सजा सुना दें? पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और यह जांच का विषय है कि अस्पताल के सुरक्षा मानकों में कहां चूक हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m