आगरा. कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन रोड पर सांड के हमले में घायल युवक ने दम तोड़ दिया. वह हादसे के बाद 10 दिन से कोमा में थे. हादसे का वीडियो भी वायरल हुआ था.

जानकारी के अनुसार कमला नगर एक्सटेंशन निवासी प्रशांत गुप्ता (32) एक मीडिया संस्थान में कार्यरत थे. वह 16 अगस्त की सुबह 6 बजे साइकिल से दूध लेने जा रहे थे. महाराजा अग्रसेन रोड पर सामने से भागते सांड ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी. इससे इनका सिर सड़क से टकरा गया और बेहोश हो गए थे. तत्काल परिजनों ने इनको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इनके कोमा में होने की जानकारी दी. इलाज से भी इनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और शनिवार को इनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरनगर मामला : बच्चों का गले मिलना एक सकारात्मक संदेश, शिक्षिका से बच्चे के पिता को बंधवाएं राखी – अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में सांड के हमले में प्रशांत गुप्ता की मौत पर दुख व्यक्त किया है. ट्वीट करते हुआ लिखा है कि ‘सांड के हमले में एक वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु और अन्य लोगों के हताहत होने की खबरें दुखदाई हैं. मुख्यमंत्री के खुद के कार्यालय के लोग तक इनका शिकार होकर जान गंवा चुके हैं. अब आवारा पशुओं की समस्या जानलेवा समस्या बन गई है. उप्र की सरकार या तो गंभीर कार्रवाई करे या इन मौतों की जिम्मेदारी ले. इस समस्या के लिए अफसरशाही की तैनाती सिर्फ दिखावटी उपचार है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक