आरिफ शेख, श्योपुर। शनिवार की रात करीब 10 बजे एक युवक ने 80 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। युवक करीब 1.30 घंटे तक कुंए में पड़ा हुआ तड़पता रहा। जब उसे रेस्क्यू करके जिला अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला कोतवाली थाना इलाके के किला रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर के पास के कुएं का है। जहां घर पर मामूली कहासुनी होने से नाराज एक 24 वर्षीय युवक ने 80 फीट गहरे कुएं में छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली है। बताया गया है कि श्योपुर शहर के वार्ड 2 वाल्मीकि मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय युवक गणेश वाल्मीकि की शनिवार की रात अपने परिवारजनों से मामूली कहासुनी हो गई थी। यही बात उसे इतनी ज्यादा चुभ गई कि उसने आत्महत्या के इरादे से कुएं में छलांग लगा दी।
अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत
जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब 11 बजे मौके पर पुलिस और SDRF की टीमें पहुंच गई। SDRF टीम ने अपने दो जवानों को रस्सी और सीढ़ी की मदद से युवक को खटिया पर लिटाकर कुएं से रेस्क्यू किया। करीब 12 बजे युवक कुएं से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
कुएं में कई लोग लगा चुके है छलांग
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक भागकर आया और कुएं में छलांग लगा दी। इस कुएं में अब तक 5 लोग छलांग लगा चुके हैं। जिनमें से करीब 3 की मौत हो चुकी है। कुआं सूखा है और अनुपयोगी है। जिसे बंद किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन उसे बंद नहीं किया गया है।
बुजुर्ग महिला से 10 हजार की लूटः बाइक सवार बदमाश ने घटना को दिया अंजाम, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
2 जवान कुएं के अंदर उतारे गए थे
SDRF के प्लाटून कमांडर प्रमोद डंडोतिया का कहना है कि 80 फीट गहरे कुएं से हमारी टीम ने युवक को रेस्क्यू किया है। हमारे 2 जवान कुएं के अंदर उतारे गए थे, जिन्होंने सफल रेस्क्यू किया है। जवान भी कुएं से रेस्क्यू करके बाहर निकल आए हैं। इस तरह के कुएं को नगरपालिका को बंद कर देना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक