रवि गोयल, जांजगीर। युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसमें साथ देने के शक पर उसने धारदार हथियार से अपनी मौसी की जान ले ली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला फगुराम चौकी क्षेत्र के ग्राम केकराभाट का है. आरोपी वेद प्रकाश राणा को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेश था, जिसकी वजह से बीते कई दिनों से उसका विवाद हो रहा था. आरोपी पत्नी के धोखा देने के पीछे अपनी मौसी नानकुन बाई को जिम्मेदार मान रहा था.
घरेलू विवाद को देखते हुए परिवार वालों ने आरोपी की पत्नी और दोनों बच्चों को कुछ दिन पहले उसके मायके भेज दिया था, जिसके बाद से आरोपी का अपनी मौसी को लेकर गुस्सा और बढ़ गया था. आज सुबह उसकी मौसी नानकुन बाई समझाने के लिए उसके घर आई थी.
पहले ही गुस्से से भरे मौसी की बात न सुनते हुए धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया. इससे मौसी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर ग्रामीणों को पास आने पर जाने से मारने की धमकी देने लगा.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खुलवाकर आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आरोपी को थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है.
मामले में डभरा एसडीओपी बीएस खुटिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इसमें यह बात सामने आई है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था, और इसके लिए अपनी मौसी को जिम्मेदार मानता था, जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है.