आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या (Youth killed by crushing his head with a stone) कर दी गई। युवक का सिर कुचला शव विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अजगरहा स्थित बीहर नदी पर बने ओवर ब्रिज के नीचे मिला। सिर पर पत्थर से हमला करने के कारण चेहरा भी बुरी तरह कुचल गया है। इसके कारण युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
लोगों की सूचना पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है।
युवक ने अपने खेत में फांसी लगाईः सुबह 10 बजे घर से निकला था, रात 2 बजे फंदे से लटका मिला बेटा
दरअसल रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अजगरहा गावों के समीप बिहार नदी के ओवर ब्रिज के नीचे आज सुबह राहगीरों ने युवक का शव खून से लथपथ पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक के सर पर पत्थर पटक पटक कर बड़ी ही निर्ममता से हत्या की गई है। इसके बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बताया गया है कि आसपास के लोगों से मृतक की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें